बिहार विधानसभा में विपक्ष ने हंगामा कर सरकार पर साधा निशाना

Friday, Mar 23, 2018 - 05:59 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा में विपक्ष द्वारा लगातार हंगामा किया जा रहा है। शुक्रवार को विपक्ष ने सदन में पीएमसीएच में बीमार बच्ची को स्ट्रेचर उपलब्ध ना करवाने और एससी-एसटी एक्ट को लेकर जमकर हंगामा किया। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि एससी-एसटी एक्ट को कमजोर बनाए जाने व केंद्र सरकार के उदासीन रवैये को लेकर विधानसभा में धरना-प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि दलितों पर अन्याय हो रहा है। 

इसके अतिरिक्त विपक्ष ने अस्पतालों में स्ट्रेचर की कमी का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य मंत्री पर हमला बोला। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एक बीमार बच्ची को अॉक्सीजन सिलेंडर के साथ हाथों में पकड़कर ले जाने वाला मामला प्रकाश में आया है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। अस्पताल के अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।  

 

Punjab Kesari

Advertising