डेढ़ करोड़ रूपए की हेरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2017 - 06:36 PM (IST)

मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने डेढ़ करोड़ रूपए के अवैध मादक पदार्थ हेरोइन के साथ एक तस्कर को पकड़ा।

महुआवा स्थित बल की 47वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़वा थाना अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 28 से गुजर रहे नसीम आलम अंसारी नाम के एक तस्कर को 300 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। नसीम पड़ोसी पश्चिम चंपारण जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के परसौना गांव का निवासी है।

उन्होंने बताया कि अंसारी के पास से हेरोइन के अलावा एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। पूछताछ में अंसारी ने बताया कि उसे एक व्यक्ति ने रामगढ़वा में हेरोइन दी थी जिसे उसे रक्सौल में किसी अन्य व्यक्ति को देना था जहां से इसे नेपाल भेजा जाना था। इसके लिए तस्करों के सरगना ने उसे 20 हजार रूपए देने की बात कहीं थी। जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड़ रूपए आंकी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News