''अब आलोचक भी उनकी सरकार की उपलब्धियां स्वीकार कर रहे हैं''

Saturday, Oct 14, 2017 - 06:23 PM (IST)

मोकामाः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपनी सरकार के पिछले तीन साल के प्रदर्शन का बचाव करते हुए कहा कि अब आलोचक भी उनकी उपलब्धियों को स्वीकार करने लगे हैं।

मोदी ने पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के दौरान सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में सरकार चुनाव को ध्यान में रखकर किसी योजना का शिलान्यास करती थी लेकिन उनकी सरकार वादों में नहीं बल्कि काम में विश्वास रखती है। 

उन्होंने कहा कि अब केन्द्र सरकार सिर्फ विकास योजनाओं का शिलान्यास नहीं करती है बल्कि उन योजनाओं को पूरा करने के लिए धन का भी प्रबंध करती है ताकि योजना समय पर पूरी हो सके।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आभारी हैं कि वह बिहार में केन्द्र की योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू कर रहे हैं और जब कोई बाधा आती है तो वह उसे दूर भी करते हैं। उन्होंने कहा कि अब केन्द्र और बिहार सरकार कंधा से कंधा मिलाकर काम कर रही है तथा इसका परिणाम भी दिखने लगा है। 

Advertising