राज्यसभा चुनावों के लिए अधिसूचना जारी, आचार संहिता भी की गई लागू

Monday, Mar 05, 2018 - 04:30 PM (IST)

पटना: राज्यसभा में खाली हो रही बिहार की छह सीटों पर चुनाव 23 मार्च को होने जा रहें हैं। इसके लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही आचार संहिता भी लागू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, राज्यसभा के लिए सोमवार से नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। 12 मार्च तक सभी पार्टियों के उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे।15 मार्च नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि है।

बता दें कि बिहार की खाली छह सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनावों को लेकर सियासत में उथल-पुथल मची हुई है।  
 

Advertising