नार्वे के राजदूत ने CM से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Thursday, Sep 14, 2017 - 10:21 AM (IST)

पटनाः नार्वे के राजदूत नील्स रैगनर कैमस्वैग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। कैमस्वैग ने बिहार की राजधानी के एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच कर मुलाकात की। इस दौरान कैमस्वैग ने मुख्यमंत्री को नीपी (नार्वे इंडिया पार्टनरशिप इनिसियेटिव) के प्रगति के संबंध में जानकारी दी। मुलाकात के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, एग्रो प्रोसेसिंग, विज्ञान एवं प्रावैद्यकी इत्यादी क्षेत्रों में साझेदारी पर भी चर्चा की गई।

राजदूत ने कहा कि नार्वे बिहार में विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करना चाहता है और राज्य में निवेश का इच्छुक है। नार्वे के राजदूत ने भारत के साथ अपने पुराने संबंधों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि भारत और नार्वे के बीच आरंभ से ही आर्थिक संबंध रहे हैं जिसे अधिक मजबूत किए जाने की जरूरत है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नार्वे के राजदूत को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। नार्वे के राजदूत ने भी मुख्यमंत्री को उपहार भेंट दिया।  

Advertising