बिहार: पटना के एटीएम में कैश ना होने से लोग परेशान

Thursday, Apr 19, 2018 - 12:08 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एटीएम कैशलेस हो चुके हैं जिसके चलते लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। पटना के कई एटीएम में पैसे उपलब्ध नहीं है। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं हो पा रही है क्योंकि एटीएम में पैसे नहीं है। सभी बहुत परेशान हैं। लोगों का कहना है कि कैश प्राप्त करने के लिए बहुत से एटीएम पर जाना पड़ रहा है। उसके बाद भी उचित कैश उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। 

बता दें कि देश के कई राज्यों में लोगों को कैश की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। बिहार, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से नकदी संकट की खबरें सामने आ रही हैं। इसके चलते विपक्ष द्वारा भी लगातार मोदी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। वहीं सरकार का कहना है कि मांग बढ़ने के कारण यह परेशानी आ रही है, एक-दो दिन तक सब सामान्य हो जाएगा। 


 

Punjab Kesari

Advertising