गडकरी ने सरकार पर लगाया जमीन अधिग्रहण में सुस्ती का आरोप, नीतीश सरकार ने फैक्टशीट की जारी

Sunday, Jun 17, 2018 - 07:15 PM (IST)

पटनाः केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार सरकार पर जमीन अधिग्रहण में सुस्ती बरतने का आरोप लगाया। इस पर राज्य सरकार ने सफाई पेश करते हुए फैक्टशीट जारी की है। 

बिहार सरकार का कहना है कि प्रधानमंत्री के विशेष पैकेज के अंतर्गत कुल 82 परियोजनाएं हैं। इसमें से 24 योजनाओं को एनएचएआई द्वारा अमल में लाया जाना है और 47 परियोजनाओं में कार्य जारी है। केवल चार योजनाएं जमीन अधिग्रहण का काम पूरा ना होने के कारण रुकी हुई हैं।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि जमीन अधिग्रहण में देरी होने से बिहार में दो लाख करोड़ के प्रोजेक्ट अटके पड़े हैं। गडकरी के इसी बयान पर बिहार सरकार का कहना है कि सभी परियोजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है। 

prachi

Advertising