CM नीतीश ने अपने पर चप्पल फेंकने वाले युवक को किया माफ

Monday, May 02, 2016 - 05:42 PM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आज जनता दरबार के दौरान एक युवक ने चप्पल फेंकी हालांकि उन्होंने उसे माफ कर दिया और कहा कि जनता के हित में काम करने के लिए वह कोई भी सजा भुगतने को तैयार हैं। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान अचानक एक युवक ने कुमार पर चप्पल फेंक दी। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत धर दबोचा । मुख्यमंत्री ने सुरक्षाकर्मियों से उसके साथ मारपीट नहीं करने और उसे कुर्सी पर बैठाने को कहा।

मुख्यमंत्री ने खुद युवक से उसकी नाराजगी के बारे में जब जानने की कोशिश की तब युवक ने बताया कि वह हिंदू है और सरकार की ओर से राज्य में हवन पर रोक लगाए जाने के कारण उनसे नाराज है। कुमार ने इस संबंध में संवाददाता सम्मेलन में पूछे जाने पर कहा कि उन्होंने उस युवक को माफ कर दिया है और राज्य के पुलिस महानिदेशक को भी कह दिया है कि उसके खिलाफ मुकदमा दायर नहीं किया जाए। 

उन्होंने कहा कि राज्य में हाल के दिनों में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि हुई है और जब इसके कारणों का अध्ययन कराया गया तब पता चला कि छोटी-छोटी ङ्क्षचगारियों से भीषण आग लग रही है। 

 

 

Advertising