नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खारिज कर अपनाई फसल सहायता योजना

Wednesday, Jun 06, 2018 - 01:58 PM (IST)

पटनाः बिहार सरकार ने मौसम की मार झेल रहे किसानों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार राज्य फसल सहायता योजना की शुरूआत की है। इस योजना को लागू करने वाला बिहार देश पहला राज्य है। यह फैसला सीएम की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया।

प्राकृतिक आपदाओं से किसानों की फसलों का जो भी नुक्सान हुआ होगा उसका भुगतान 'बिहार राज्य फसल सहायता योजना' के तहत किया जाएगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को खारिज करते हुए इस योजना को मंजूरी दी गई है। 

इसके अतिरिक्त कैबिनेट की बैठक में कुल 39 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। बैठक में अर्द्ध सैनिकों के लिए भी अहम फैसला लिया गया है। मदरसा शिक्षकों के लिए 215 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। साथ ही सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षकों के वेतन के लिए 500 करोड़ रुपए की मजूरी भी दी गई है। 

सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव अतुल प्रसाद का कहना है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ कुछ धनी किसान ही उठा पाते थे। सभी वर्ग के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए फसल सहायता योजना को अपनाया गया है। 

prachi

Advertising