शिवानंद का तंज, कहा- नीतीश ने सृजन घोटाले में फंसने के डर से चुप्पी साधी है

Sunday, Sep 24, 2017 - 10:58 AM (IST)

पटनाः राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सृजन घोटाले में फंस जाने के खतरे से बचने के लिए चुप्पी साध ली है। तिवारी ने कहा कि राजनीति में मौन साधना यदि किसी को सीखना है तो वह कुमार से सीख सकते हैं। मौन रहने के महत्व को कुमार अच्छी तरह समझते हैं।

उन्होंने कहा कि किसी सवाल का जवाब देने में यदि फंस जाने की संभावना होने पर मौन ही सबसे बेहतर सुरक्षा कवच होता है। राजद नेता ने कहा कि घोटाले में फंसने के खतरे को समझते हुए मुख्यमंत्री ने मौन साध रखा है क्योंकि उन्हें पता है कि सवालों का जवाब देने में उनके फंस जाने का खतरा अधिक है।

कुमार लगातार 12 वर्षों से मुख्यमंत्री के पद पर बने हुए हैं और स्वयंसेवी संस्था सृजन में सरकारी राशि का गबन भी लगभग इतनी ही अवधि से चल रहा है। 

Advertising