नीतीश ने कार्तिक पूर्णिमा और गुरूनानक जयंती पर लोगों को बधाई दी

Saturday, Nov 04, 2017 - 04:05 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्तिक पूर्णिमा एवं गुरूनानक जयंती के अवसर पर आज लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।


कुमार ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र नदियों में स्नान से श्रद्धालुओं की सभी कामनाएं पूरी होती है और उन्हें सुख-शांति प्राप्त होता है। पवित्र नदियों में स्नान करने का आध्यात्मिक महत्व है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिख धर्म के संस्थापक गुरूनानक देव जी के संदेश से मानवता का कल्याण हुआ है।

उन्होंने कहा कि गुरूनानक देव जी ने आडम्बरो एवं अंधविश्वासों का प्रतिकार कर समाज को नई दिशा प्रदान की। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को आह्वान किया है कि वे कार्तिक पूर्णिमा एवं गुरूनानक जयंती को आपसी भाईचारा, शांति और उल्लास के साथ मनाएँ। 
 

 

Advertising