कर्नाटक विधानसभा चुनावः नीतीश और तेजस्वी भी करेंगे प्रचार

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 11:42 AM (IST)

पटनाः कर्नाटक विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू भी इन चुनावों में अपनी किस्मत अजमाने जा रही है। पार्टी ने कुल 34 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। 

चुनावों के चलते पार्टी ने 20 प्रमुख प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में  मुख्यमंत्री और जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार, बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह जैसे वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं। 

वहीं दूसरी तरफ बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के नेता तेजस्वी यादव का नाम कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है। तेजस्वी इन चुनावों के प्रचार में अपनी पूरी जान लगा देंगे तो वहीं दूसरी तरफ जदयू भी इन चुनावों के जरिए अपनी पार्टी की ताकत का प्रदर्शन करेगी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News