केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर नीतीश सरकार की कार्यशैली पर खड़े किए सवाल

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 06:24 PM (IST)

पटनाः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर बिहार सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जमीन अधिग्रहण में देरी करती है। गडकरी ने दो टूक कहा कि जब तक सरकार 80 फीसदी जमीन अधिगृहित करके नहीं देती तब तक किसी भी प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं होगा।

इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि बिहार में 2 लाख करोड़ की परियोजनाएं शुरू करना चाहते हैं लेकिन बिहार में जमीन अधिग्रहण नहीं हो पा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वह सरकार पर सवाल नहीं खड़ा कर रहें हैं बल्कि वह यह चाहते हैं कि सरकार इस काम को जल्द से जल्द पूरा करे ताकि राज्य विकास के पथ पर अग्रसर हो सकेे। 

तेजस्वी का तंज 
गडकरी के इस बयान पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अपने 18 महीने के कार्यकाल मे 5 बार गडकरी जी से मिला था। परस्पर एक-दूसरे का सहयोग किया। उन्होंने कभी शिकायत नहीं की क्योंकि मैंने विकास कार्यों में कभी नकारात्मक राजनीति को आड़े नहीं आने दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News