चिकित्सा व्यवस्था को सुधारने के लिए डीएम की नई पहल, रोगी मित्र कार्यक्रम की हुई शुरुआत

Sunday, Feb 18, 2018 - 02:20 PM (IST)

मुंगेर(इम्तियाज खान): बिहार के मुंगेर जिले के अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था को सुधारने के लिए जिले के डीएम द्वारा रोगी मित्र कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। इस कार्यक्रम में डीएम मरीजों के मित्र बनकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और उसका समाधान करेंगे। 

रोगी मित्र कार्यक्रम के तहत सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे तक डीएम अस्पताल के परिसर में बैठकर मरीजों की चिकित्सा संबंधी परेशानियों को सुनेंगे। चिकित्सा के अतिरिक्त दवाइयों और अस्पताल में सफाई की समस्या पर भी डीएम उदय कुमार अपनी पैनी नजर रखेंगे।

इस कार्यक्रम के तहत यदि चिकित्सा की सुविधाओं और मरीजों की दवाइयों आदि में कोई कमी महसूस होती है तो उसे सरकार स्तर पर पूरा किया जाएगा। 

Advertising