रेल प्रशासन की एक ओर लापरवाही, मालगाड़ी हुई बेपटरी, बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2017 - 01:54 PM (IST)

मोकामा: बिहार में आए दिन रेल प्रशासन की लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं। कहीं बड़े हादसे हो रहे हैं तो कहीं गाड़ियां पटरी से उतर रही हैं। ऐसी ही एक घटना मोकामा स्टेशन की सामने आई है। सोमवार की शाम मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया जिसके चलते रेल यातायात बहुत प्रभावित हुआ। यह हादसा यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन गया।

जानकारी के अनुसार, स्टेशन के अप मेन लाइन पर पहले से ही एक मालगाड़ी खड़ी थी, जिसके कारण प्लेटफॉर्म संख्या तीन से शंटिंग लाइन के लिए एक अन्य मालगाड़ी को हटाया जा रहा था। इसी क्रम में मालगाड़ी के एक डिब्बे के चार पहिए पटरी से उतर गए।

इस घटना के कारण कई ट्रेनों का परिचलन बाधित हो गया। राजगीर हावड़ा पैसेंजर डेढ़ घंटे तक आउटर पर रुकी रही। वहीं पंडारक में पटना हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, सिमरिया मेें जयनगर एक्सप्रेस, राजेंद्र पुल स्टेशन पर आनंद बिहार गरीब रथ एक्सप्रेस, बड़हिया स्टेशन पर टाटा-दानापुर एक्सप्रेस खड़ी रही।   


 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News