पेट्रोल-डीजल का ‘आधार’ मूल्य घटाने की आवश्यकताः नीतीश

Tuesday, Oct 10, 2017 - 12:11 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेट्रोल-डीजल के ‘आधार मूल्य’ को घटाने की आवश्यकता जताते हुए कहा इसके पुनर्गणना की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने लोक संवाद कार्यक्रम के बाद तेल कीमतों पर चर्चा करते हुए कहा कि आधार मूल्य को घटाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि हमारा आधार मूल्य 55 रूपए जबकि झारखण्ड का 51 रूपए है इस सबकी फिर से गणना किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा एक बार पहले भी जब पेट्रोल और डीजल के दाम में बढोत्तरी हुई तो हम लोगों ने अपने राज्य में कुछ समय के लिए उसे कम किया था। बिहार उन राज्यों में से एक है जहां पेट्रोल और डीजल पर सबसे कम वैट लगता है।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनसे गैस पाइप लाइन बिछाए जाने, बरौनी रिफाइनरी के विस्तार, गैस आधारित उर्वरक संयंत्र के बारे में बातें हुई। इस संबंध में आने वाली कठिनाइयों के संबंध में राज्य सरकार की तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया। 

Advertising