जरूरत से कम मदद मिलने के बाद भी राज्य विकास की ओर अग्रसरः नीतीश कुमार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 06:12 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि राज्य को विकास के लिए और अधिक मदद की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरत से कम मदद मिलने के बाद भी बिहार विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हम लोग अपने दम पर भी राज्य के विकास के लिए कई काम करे रहें हैं।

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के बयान पर सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का कहना है कि बिहार में और अधिक विकास करने की आवश्यकता है। नीतीश कुमार ने कहा कि पहले बिहार का बजट 20-25 हजार रुपए का होता था और अब एक लाख 80 हजार करोड़ रुपए का हो गया है। सुशील मोदी ने कहा कि यह मेहनत का ही नतीजा है कि बिहार आज पहली पंक्ति के राज्यों में खड़ा होने के लिए तैयार हो रहा है। 

बता दें कि नीति आयोग के सीईओ ने कहा था कि बिहार-यूपी जैसे राज्यों को कारण देश पिछड़ा हुआ है। उनके इस बयान के बाद सियासत में उथल-पुथल मच गई। विपक्ष ने इस मुद्दे को उठाते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News