गर्भावस्था के अंतिम दिनों वाली 102 महिलाओं को NDRF की टीम ने सुरक्षित बचाया

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2017 - 12:05 PM (IST)

पटनाः बाढ़ प्रभावित बिहार में बचाव कार्य में लगे हुए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने गर्भावस्था के अंतिम दिनों वाली 102 महिलाओं को सुरक्षित बचाया, जिनमें से तीन ने एनडीआरएफ की नाव में ही बच्चे को जन्म दिया।

पटना जिले के बिहटा स्थित एनडीआरएफ की नौवीं बटालियन ने एक बयान में बताया कि एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने तीन ऐसी गर्भवती महिलाओं को नाव में बच्चे को जन्म देने दिया जो अपने गर्भावस्था के अंतिम दिनों में थीं। कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया बच्चों का जन्म 16 अगस्त को मधुबनी में, 18 अगस्त को गोपालगंज में और 23 अगस्त को मोतिहारी में हुआ था।

उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम ने अब तक गर्भावस्था के अंतिम दिनों वाली 102 महिलाओं को बाढग़्रस्त गांवों से निकालकर निकटतम अस्पताल पहुंचाया है। एनडीआरएफ की 28 टीमों ने अब तक बाढग़्रस्त क्षेत्रों में फंसे 48,486 लोगों और 292 पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। एनडीआरएफ की टीम लोगों को चिकित्सीय सहायता भी मुहैया करा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News