देश से नक्सलवाद समाप्त होकर रहेगा: राजनाथ सिंह

Monday, Apr 23, 2018 - 02:19 PM (IST)

छपरा: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पटना के मीलर हाईस्कूल मैदान में भाजपा द्वारा 1857 के नायक बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नक्सलवाद पस्त हो रहा है और यह देश से समाप्त होकर रहेगा।

राजनाथ सिंह ने बिहार में नक्सली गतिविधियों में आई कमी के लिए नीतीश कुमार सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि नक्सलवाद देश से समाप्त होकर रहेगा। राजनाथ ने इससे पहले सारण जिले के जलालपुर में आईटीबीपी की छठी वाहिनी परिसर में नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन करते हुए कहा कि वह अन्य प्रांतों में नक्सलवाद की स्थिति की यहां पर चर्चा नहीं करना चाहते लेकिन बिहार में नक्सलवाद की क्या स्थिति है उसकी वह जरूर चर्चा करना चाहते हैं।

गृह मंत्री ने कहा कि पहले नक्सल संबंधी घटनाओं में बड़ी संख्या में लोग मारे जाते थे लेकिन अब यह संख्या घटकर एक तिहाई हो गई है। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि नक्सलवादियों के हौसले अब पस्त हो रहे हैं।   

Punjab Kesari

Advertising