PM मोदी के रहते देश सुरक्षित नहीं, अंदर-बाहर दोनों तरफ से खतरा: लालू

Monday, Jan 18, 2016 - 09:48 AM (IST)

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नव निर्वाचित अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में देश सुरक्षित नहीं रह गया है तथा अंदर एवं बाहर समान रूप से खतरा है और इसी कारण अति सुरक्षित पठान कोट एयरबेस पर भी आतंकवादियों ने हमला कर दिया। 


यादव ने यहां राजद की राष्ट्रीय परिषद की बैठक सह नौवें खुले अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के हाथों में देश सुरक्षित नहीं रह गया है । एक तरफ बड़े-बड़े दावे किए जा रहे है लेकिन पठानकोट जैसे अति सुरक्षित क्षेत्र में आतंकवादी प्रवेश कर अपने नापाक इरादों में कामयाब हो जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के हमले में एक कर्नल समेत सेना के सात जवान शहीद हो गए।


राजद अध्यक्ष ने कहा कि पठानकोट एयरबेस में आतंकवादी कैसे प्रवेश कर गए यह आश्चर्य की बात है। हमले के कुछ दिन बाद मोदी ने एयरबेस का दौरा किया और वह भी खानापूर्ति के लिए। उन्होंने कहा कि भाजपा की की ‘लाइन’ के कारण देश के अंदर और बाहर खतरा बना हुआ है।  

Advertising