तीन तलाक बिल के विरोध में सड़क पर उतरीं मुस्लिम महिलाएं

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2018 - 07:02 PM (IST)

सहरसा(रंजीत सिंह): तीन तलाक बिल के विरोध में हजारों मुस्लिम महिलाएं सड़क पर उतरी हैं। महिलाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने जल्द से जल्द तीन तलाक बिल को वापस लेने की मांग की है।

मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि तीन तलाक का प्रावधान हमारे लिए अभिशाप नहीं वरदान है। केंद्र सरकार को इस बिल को वापस लेना होगा वरना महिलाएं हथियार उठाकर बगावत पर उतरेंगी और मोदी सरकार की हुकूमत को उखाड़ कर फेंक देंगी। हजारों मुस्लिम महिलाओं ने विरोध में हाथों में तख्ती लेकर पैदल मार्च किया। बिहार सरकार के नाम तीन तलाक बिल के खिलाफ एसडीओ को ज्ञापन सौंपा।

राष्ट्रपति द्वारा संसद के संयुक्त अधिवेशन के संबोधन में मुस्लिम महिलाओं को लेकर जिन शब्दों का प्रयोग किया गया महिलाओं ने उसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने राष्ट्रपति द्वारा मुस्लिम महिलाओं के बारे दिए गए बयान को संबोधन से हटाने की मांग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News