सहरसाः भाजपा युवा मोर्चा के नेता की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने की आगजनी

Tuesday, Jun 19, 2018 - 03:15 PM (IST)

सहरसाः बिहार के सहरसा जिले में अपने छोटे भाई को बचाने के क्रम में भाजपा युवा मोर्चा के नेता सत्यम उर्फ मोनू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके चलते परिजनों में मातम का माहौल फैला हुआ है तो वहीं उग्र लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जंग छेड़ दी है। 

जानकारी के अनुसार, सदर थाना के कोशी चौंक स्थित एसबीआई के एटीएम के पास तकरीबन मंगलवार की सुबह चार बजे मृतक को जानकारी मिली कि उसके छोटे भाई को कुछ अपराधी पीट रहें हैं। उसको बचाने के लिए जब वह मौके पर पहुंचा तो अपराधियों ने उसे अपनी गोली का निशाना बना लिया। घटना के अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। 

निजी अस्पताल लाने के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक सहरसा जिला के सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के जमुनियां गांव का रहने वाला है। वह अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

वहीं मौत के बाद पूरे शहर में उग्र लोगों ने प्रशासन की विफलता और शहर में लगातार हो रहीं हत्याओं को लेकर थाना चौंक पर आगजनी की। इसके अतिरिक्त उन्होंने शहर की तमाम दुकानों को बंद करवाकर यातायात को बाधित करते हुए जमकर बवाल काटा और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।

शहर की तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए एसपी राकेश कुमार ने खुद मोर्चा संभालकर पूरे शहर को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान के काफिले के खिलाफ उग्र लोगों ने जमकर नारेबाजी की। मृतक के परिजनों ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नामजद लोगों को हिरासत में ले लिया है। 

prachi

Advertising