भूमि विवाद में पाकुड़ में आठ की हत्या

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2015 - 11:52 AM (IST)

पाकुड़। लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के हाथीगढ़ गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई आदिवासी समुदाय के दो गांव के लोगों की आपसी भिड़ंत में आठ लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना शुक्रवार शाम की है। ताजा विवाद धान की रोपाई को लेकर हुआ। पुलिस के अनुसार हाथीगढ़ निवासी कारू किस्कू अपने समर्थकों के साथ विवादित भूमि पर धान रोप रहा था, इस बीच ताला टोला का भीम मरांडी समर्थकों के साथ वहां आ धमका और धानरोपनी का विरोध किया। इसी बात पर दोनों पक्षों के लोग हरवे-हथियार लेकर भिड़ गए और विवादित जमीन रणक्षेत्र में बदल गई। झगड़े में एक पक्ष के तीन और दूसरे पक्ष के पांच लोगों की  घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ किशोर कौशल, एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज, डीडीसी दिलीप कुमार टोप्पो, एसएसबी कंपनी के कमांडेंट दीपक जायसवाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाया। आपको बता दें कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाथीगढ़ से 100 मीटर की दूरी पर दाग नंबर 26 में कुल 118 बीघा जमीन है। इस जमीन पर कारू किस्कू व भीम मरांडी अपना-अपना दावा करते हैं। मामले को लेकर कारू किस्कू ने भीम मरांडी व अन्य के खिलाफ पाकुड़ कोर्ट में धान जबरन काट लेने से संबंधित पीसीआर भी दर्ज कराया था, जिसके आधार पर लिट्टीपाड़ा थाने में दर्ज किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News