सांसद पप्‍पू यादव को लगा बड़ा झटका, गैर जमानती वारंट हुआ जारी

Wednesday, May 16, 2018 - 05:49 PM (IST)

पटनाः बिहार के मधेपुरा से सांसद पप्‍पू यादव को कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है जिसके चलते कभी भी उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। 

जानकारी के अनुसार, यह मामला वर्ष 1991 का है। कलानंद झा और अजय सिंह की हत्‍या पर जानकी नगर थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पप्पू यादव सहित अन्य कई लोगों को आरोपी बनाया गया था। पप्पू यादव जमानत पर जेल से बाहर थे लेकिन बुधवार को उनका बेल बॉड खारिज कर दिया गया है।

बेल बॉड खारिज करने पर पप्पू यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उन्हें किसी भी समय गिरफ्तार किया जा सकता है। कोर्ट ने पूर्णिया के जानकी नगर थाने में दर्ज दोहरे हत्‍याकांड मामले में यह गैर जमानती वारंट जारी किया है।
 

prachi

Advertising