तूफान का कहरः बिहार और झारखंड में 30 से अधिक लोगों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 01:20 PM (IST)

पटना/रांचीः बिहार और झारखंड में सोमवार की शाम को आंधी-तूफान ने खूब तबाही मचाई। इस दौरान दोनों राज्यों तीस से अधिक लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, बिहार के भिन्न जिलों में तूफान की चपेट में आने से 19 लोगों की मौत हो गई। सोमवार देर शाम आंधी-तूफान एवं वज्रपात से गया और औरंगाबाद में पांच-पांच, मुंगेर में चार, कटिहार में तीन और नवादा में दो लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी की मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों को अविलम्ब अनुग्रह अनुदान उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है। 

झारखंड के कई इलाकों में आंधी-तूफान के चलते आसमानी बिजली गिरने के कारण 12 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही इस तूफान के कारण 28 लोग घायल हो गए हैं। इसके चलते कई जिलों में बिजली बंद हो गई और कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है। इसके अतिरिक्त उत्तर-प्रदेश में तूफान के कारण 9 लोगों के मारे जाने की खबर मिल रही है।

बता दें कि14 मई की प्रात: बिहार में आए आंधी-तूफान के साथ बारिश के बीच बिजली गिरने से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में छह लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो अन्य व्यक्ति जख्मी हो गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News