बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र आज से, विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए कसी कमर

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 11:04 AM (IST)

पटनाः बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है। जहां एक तरफ विपक्ष ने कानून व्‍यवस्‍था, सूखा और शराबबंदी कानून में संशोधन आदि कई मुद्दों को लेकर सत्तापक्ष को घेरने की तैयारी कर ली है वहीं सत्तापक्ष भी विपक्ष को उनके सवालों का जवाब देने के लिए अपनी कमर कस चुका है। इस बार का सत्र हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं। 

सत्ताधारी पार्टी जदयू और भाजपा के नेताओं ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वह विपक्ष द्वारा सत्र में हंगामा करने के मंसूबों को कामयाब नहीं होना देगा। उनका कहना है कि विपक्ष के सभी सवालों का जवाब सदन में दिया जाएगा लेकिन वह किसी भी कीमत पर सदन की कार्रवाई को स्थगित नहीं होने देंगे। विपक्ष द्वारा मानसून सत्र में राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग भी जोर-शोर से उठाई जाएगी।

सत्र से पहले बिहार की प्रमुख विपक्ष पार्टी राजद के नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी के विधायकों की बैठक की। यह सत्र 26 जुलाई तक चलेगा। मानसून सत्र खत्म होते ही तेजस्वी यादव मौजूदा सरकार की विफलताओं के खिलाफ एक साइकिल यात्रा भी निकालने वाले हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News