संघ प्रमुख मोहन भागवत 3 दिवसीय दौरे पर पहुंचे बिहार, RJD-JDU में शुरू हुई बयानबाजी

Tuesday, May 22, 2018 - 02:23 PM (IST)

पटना: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे हैं। इस दौरान वह नवादा में संघ शिक्षा वर्ग के प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। राजद ने संघ प्रमुख के दौरे को लेकर नीतीश के शासन पर सवाल उठाए हैं। वहीं जदयू ने राजद के इस वार पर करारा पलटवार किया है। 

राजद नेता का तंज 
राजद नेता शिवानंद तिवारी का कहना है कि इससे पहले फरवरी को संघ प्रमुख बिहार के दौरे पर आए थे। उनके दौरे के बाद रामनवमी पर बिहार के कई राज्यों में हिंसा भड़क उठी थी। तिवारी ने कहा कि अब वह नवादा जा रहें हैं। नीतीश कुमार को संघ प्रमुख के दौरे पर कड़ी निगरानी रखनी चाहिए। 

जदयू का पलटवार 
राजद नेता के इस बयान पर जदयू ने करारा पलटवार किया है। जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि सभी संगठनों के लोग बिहार आने के लिए मुक्त हैं। मुख्यमंत्री अच्छी तरह से जानते हैं कि राज्य में शांति कैसे बनाई जाती है। राजद को इस मुद्दे पर कुछ भी कहने की आवश्यकता नहीं है। 

prachi

Advertising