मोदी 14 अक्टूबर को पटना में 4 एसटीपी की आधारशिला रखेंगे: गडकरी

Thursday, Oct 12, 2017 - 05:41 PM (IST)

पटनाः केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि गंगा पानी के प्रदूषण को दूर करने के सरकार के प्रयास के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अक्टूबर को पटना में 4 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटों (एसटीपी) की आधारशिला रखेंगे।

नदी विकास और गंगा पुनरूद्वार मंत्री ने कहा कि एसटीपी की कुल क्षमता 14 करोड़ लीटर प्रतिदिन है जिसकी अनुमानित लागत 738.14 करोड़ रुपए है। गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा, प्रधानमंत्री पटना में 4 एसटीपी स्थापित किए जाने के लिए आधारशिला रखेंगे।

एक अधिकारिक बयान के अनुसार 3 गंगा बेसिन वाले राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में विभिन्न स्थानों पर कुल 479.4 एमएलडी की क्षमता वाले 10 ओर एसटीपी स्थापित किए जाने को मंजूरी दी गई है। बयान के अनुसार इन परियोजनाओं के लिए निविदा दस्तावेज तैयार किए जा रहे है।  

Advertising