‘2019 में मोदी को प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता’

Saturday, Oct 15, 2016 - 07:29 PM (IST)

पटना: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनाधार को लेकर जमकर तंज कसा। उन्होंने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में केवल दो सीटें जीतने वाली पार्टी के मुखिया तो मंत्री भी नहीं बन सकते इसलिए कुमार को प्रधानमंत्री बनने का सपना देखना छोड़ देना चाहिए।
 

प्रधानमंत्री बनने का सपना देखना छोड़ दें नीतीश : सुशील
सुशील मोदी ने यहां भाजपा कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि कुमार को पता नहीं है कि लोकसभा चुनाव में महज दो सीटें जीतने वाले केंद्र में मंत्री भी नहीं बन सकते, उनके लिए बेहतर होगा कि वह प्रधानमंत्री बनने का सपना देखना छोड़ दें। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के घटक जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी कितना भी जोर लगा लें लेकिन वर्ष 2019 में वे नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से नहीं रोक पाएंगे।


उत्तर प्रदेश में यात्रा करने का भी मकसद भाजपा को रोकना
भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अपनी महत्वाकांक्षा के लिए राज्य को अपराधियों के हवाले करने वाले कुमार का उद्देश्य खुद प्रधानमंत्री बनना नहीं है बल्कि नरेंद्र मोदी को अगली बार प्रधानमंत्री बनने से रोकना है। उन्होंने कहा कि कुमार इन दिनों उत्तर प्रदेश की ताबड़तोड़ यात्रा कर रहे हैं। इसका मकसद वहां सरकार बनाना नहीं बल्कि राज्य में भाजपा को सरकार बनाने से रोकना है। 

तीन तलाक के मुद्दे पर नीतीश अभी तक चुप
जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव को जबरन इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर दिया जबकि उनका कार्यकाल पूरा होने में अभी चार-पांच महीना बचा हुआ था। मोदी ने तीन तलाक मामले में मुख्यमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज मुसलमान महिलाओं के अधिकार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन तलाक प्रथा को समाप्त करने की पहल पर नीतीश कुमार ने चुप्पी साध रखी है। इस मुद्दे पर उन्हें अपना पक्ष स्पष्ट करना होगा।

Advertising