मोदी के मंत्री ने दलित के घर पर बाहर से मंगवाकर खाया खाना, बताया यह कारण

Saturday, May 05, 2018 - 03:46 PM (IST)

बेगूसरायः बिहार में केंद्रीय राज्य मंत्री एसएस अहलूवालिया द्वारा एक दलित के घर पर खाना खाने का मामला विवादों में आ गया है। मंत्री द्वारा राज्य के बेगूसराय जिले में दलित के घर पर खाना खाने के बाद यह बात सामने आई कि उनके द्वारा खाया गया खाना दलित के घर पर नहीं बना था। वह खाना बाहर से मंगवाया था और हलवाई द्वारा बनाया गया था। 

इस विवाद के चलते मंत्री की किरकिरी होने लगी जिस पर मंत्री ने सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि हर गांव में एक कुक है और खास मौकों पर वही खाना बनाते हैं। महिलाएं 200-300 लोगों के लिए कैसे खाना बना सकती हैं। इस बात को इतना क्यों तूल दिया जा रहा है? दलितों के घर खाना खाने के पीछे छिपे भाव को क्यों नहीं देखा जा रहा है?

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से भाजपा के नेताओं का दलितों के घर जाकर भोजन करने का सिलसिला शुरू हुआ है।  ग्राम स्वराज अभियान के तहत पार्टी के नेता विभिन्न देशों के गांवों में जाकर रात्रि चौपाल लगा रहें हैं और खाना खाकर वहीं विश्राम करते हैं। वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेताओं के इस फैसले की विपक्ष द्वारा कड़े शब्दों में निंदा की जा रही है।  

prachi

Advertising