किसान आंदोलन पर बोले केंद्रीय कृषि मंत्री- यह मीडिया में आने का एक तरीका

punjabkesari.in Saturday, Jun 02, 2018 - 05:23 PM (IST)

पटनाः केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने अपनी मांगों को लेकर किए जा रहे किसानों के आंदोलन को नौटंकी करार दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ किसान मीडिया की नजरों में आने के लिए इस प्रकार के आंदोलन कर रहें हैं। 

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि देश में करोड़ों किसान हैं अगर कुछ किसान इस प्रकार का प्रदर्शन कर रहें हैं तो यह कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। उन्होंने किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन को पब्लिसिटी स्टंट करार दिया है। उन्होंने कहा कि देश में 12-14 करोड़ किसान हैं। किसी भी संगठन में 1000-2000 किसानों का होना स्वाभाविक है और मीडिया में आने के लिए अनोखा काम करना पड़ता है। 

राधामोहन सिंह ने कहा कि पिछले चार सालों में मोदी जी के नेतृत्व में कृषि के क्षेत्र में हमने अपार सफलता हासिल की है। फसलों का उत्पादन बढ़ा है। किसानों की आमदनी में भी बढ़ोत्तरी हुई है। गौरतलब है कि देशभर के किसान 1 से 10 जून तक हड़ताल पर हैं, जिसे उन्होंने 'गांव बंद' का नाम दिया है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News