व्यापारियों ने नीतीश सरकार के मंत्रियों को दिखाए काले झंडे

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 06:07 PM (IST)

पटनाः बिहार के मधुबनी जिले में सम्मेलन में पहुंचे मंत्री विजेंद्र यादव एवं मंत्री कपिलदेव कामत को व्यापारियों द्वारा काला झंडा़ दिखाया गया। इसके बाद व्यापारियों को जदयू कार्यकत्ताओं का काफी विरोध झेलना पड़ा। 

जानकारी के अनुसार, सरकार की खनन नीति के विरुद्ध व्यापारियों ने अनिश्चित कालीन धरने की शुरुआत की हुई है। विक्रेताओं का आरोप था कि सरकार लाइसेंस देने में कोताही बरत रही है जिससे उनके व्यवसाय पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

व्यापारी मंत्री से मिलकर अपना आवेदन सौंपना चाहते थे, लेकिन जदयू के कार्यकत्ताओं ने कहा कि यह पार्टी का कार्यक्रम है इसलिए इसमें आपको हंगामा करने की इजाजत नहीं है। इस पर भड़के हुए व्यापारियों ने मंत्रियों के खिलाफ काला झंड़ा दिखाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News