दिल्ली में होगी JDU की अहम बैठक, राज्य को विशेष दर्जा दिलाने के लिए पार्टी बनाएगी नई रणनीति

Sunday, Jun 24, 2018 - 12:25 PM (IST)

दिल्ली/पटनाः जदयू की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में सात और आठ जुलाई को होगी। इस बैठक में पार्टी आगे की रणनीति तय करेगी और साथ ही निश्चित तौर पर बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को भी जोर-शोर से उठाया जाएगा। 

जानकारी के अनुसार, पार्टी के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सात जुलाई को दिल्ली पहुंचेंगे और पार्टी के वरिष्ठ लोगों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद नीतीश कुमार आठ जुलाई को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेंगे। 

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर जदयू ने तीखे तेवर अपना लिए हैं। मुख्यमंत्री ने भी नीति आयोग की बैठक में इस मांग को उठाया था। विपक्ष भी लगातार विशेष दर्जे को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साध रहा है। आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भी भाजपा और जदयू के बीच बयानबाजी का दौर जारी है।

prachi

Advertising