CM ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, हर निवास में बिजली पहुंचाने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2017 - 07:12 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में शुक्रवार को ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि हर निवास स्थान पर दिसंबर 2017 तक बिजली पहुंच जानी चाहिए। बैठक में कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा हुई। 

बैठक में बरौनी थर्मल पावर, कांटी थर्मल पावर, नवीनगर पावर प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय तापविद्युत निगम (एनटीपीसी) को हस्तांतरित करने पर चर्चा हुई। यहां से तैयार की जा रही बिजली का इस्तेमाल बिहार में होगा।

कोयजल आपूर्ति के लिए कोडरमा से राजगीर तक रेलवे लाईन के प्रसार करने पर भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से जानकारी ली। कजरा और पीरपैंती में थर्मल पावर स्टेशन के जगह एनटीपीसी सोलर पावर स्टेशन की स्थापना करने के विषय पर भी चर्चा की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News