CM करेंगे मॉरीशस का चार दिवसीय दौरा, प्रवासी भारतीय समारोह में होंगे शामिल

punjabkesari.in Saturday, Oct 07, 2017 - 11:12 AM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवंबर में मॉरीशस का चार दिवसीय दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री 3 नवंबर को मॉरीशस में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में अतिथि के रुप में शामिल होंगे। 

सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार 2 नवंबर को राजधानी पोर्ट लुइस पहुंचेंगे और वहां के राष्ट्रपति अमीना गरीब फकीम तथा प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ से मुलाकात करेंगे और शाम को एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। 4 नवंबर को नीतीश रामायण सर्किट का भ्रमण करेंगे। वह मॉरीशस में बसे बिहारी मूल के लोगों से मुलाकात भी करेंगे।

बता दें कि 26 सितंबर को मॉरीशस के राजदूत जगदीश्वर गोवर्धन ने नीतीश कुमार से मुलाकात करते हुए आमंत्रण दिया था। मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश दूसरी बार मॉरिशियस की यात्रा करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News