दूसरी बार हम के अध्यक्ष बने मांझी, आरक्षण में छेड़छाड को लेकर 20 मई को देंगे धरना

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 03:52 PM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आरक्षण में हो रहे छेड़छाड़ को लेकर दिल्‍ली के जंतर-मंतर पर 20 मई को धरना देने का फैसला लिया है।

शुक्रवार को दूसरी बार बैठक में सर्वसम्मति से जीतनराम मांझी हम(हिन्‍दुस्तानी आवाम मोर्चा) के अध्यक्ष चुने गए। इस दौरान 51 सदस्यों की राष्ट्रीय कमेटी भी गठित की गई। जीतनराम मांझी ने कहा कि एनडीए में शामिल कई नेता सवर्ण गरीबों के लिए आरक्षण की जो मांग कर रहें हैं, वह मांग भी सबसे पहले हमारे द्वारा ही उठाई गई थी।

मांझी का कहना है जब वह मुख्यमंत्री थे, उस समय भी उन्होंने पिछड़ों और दलितों को आगे बढ़ाने के लिए कई निर्णय लिए थे। वर्तमान सरकार द्वारा उन योजनाओं को बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार उन्हीं योजनाओं में थोड़ा बहुत बदलाव कर लागू कर रहें हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News