मधुबनी बना देश का दूसरा सर्वाधिक सुसज्जित एवं स्वच्छ स्टेशन

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 04:54 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन को सुसज्जित एवं स्वच्छता के लिए पूरे देश में दूसरा स्थान मिला है।
PunjabKesari
वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मीडिया प्रभारी बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सुन्दरता एवं स्वच्छता के मामले में रेल मंत्रालय ने पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के मधुबनी और दक्षिण रेल के मदुरई रेलवे स्टेशन को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान के लिए चयनित किया है। चयनित स्टेशनों को संयुक्त रुप से रेलवे बोर्ड द्वारा पांच लाख रूपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई है।
PunjabKesari
बीरेन्द्र कुमार ने कहा कि मधुबनी स्टेशन को मधुबनी पेटिंग के जरिए सुसज्जित करने में योगदान देने वाले कलाकारों के बीच पुरस्कार राशि समान रूप से वितरित की जाएगी। मधुबनी स्टेशन को पुरस्कृत किए जाने पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष शरण, सहायक वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद फैजान अनवर, नरेन्द्र कुमार और पीआरपी सिंह ने खुशी जाहिर की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News