लोकसभा चुनावों से पहले बिहार NDA में मची उठापटक, जदयू के बाद LJP ने 7 सीटों पर ठोका दावा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 05:35 PM (IST)

पटना: बिहार में लोकसभा चुनावों से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर सियासत में उथल-पुथल मच गई है। एनडीए के सहयोगी दल लगातार सीटों की मांग कर रहें हैं। पहले जदयू की तरफ से 40 में से 25 सीटों मांगी गई अब इसके बाद लोजपा (लोक जनशक्ति पार्टी) ने सात सीटों की मांग की है। 

लोजपा प्रदेश अध्यक्ष और पशु पालन मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि 2019 में भाजपा अकेले कुछ नहीं कर सकती, उसे सबको साथ लेकर ही चलना होगा। उन्होंने कहा कि हम 40 में से 7 सीटों पर दावा करते हैं। दल और दिल मिल गए हैं तो भाजपा को भी सोचना होगा। 

बता दें कि एनडीए की एक अन्य सहयोगी पार्टी रालोसपा(राष्ट्रीय लोकसभा समता पार्टी) के पास तीन सांसद हैं। अगर वह तीन सीटों का दावा पेश करती है तो भाजपा के पास सिर्फ 5 सीटें बच जाएंगी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News