पूरे देश में दलितों पर अत्याचार के मामले बढ़े हैं: चिराग पासवान

Monday, Jul 25, 2016 - 02:03 PM (IST)

नई दिल्ली: लोकजनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने बिहार में दलितों के उत्पीडऩ का मामला उठाते हुए सरकार से इन घटनाओं की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराए जाने की आज मांग की। पासवान ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए कहा कि पूरे देश में दलितों पर अत्याचार के मामले बढ़े हैं और बिहार में भी यही हालत है। उन्होंने पिछले कई सालों के दौरान दलितों पर हुए उत्पीडऩ के मामलों को गिनाते हुए कहा कि जिस समय दलित उत्पीडऩ की ये घटनाएं हुई थीं, उस समय राज्य में वही सरकार थी, जो आज है और आज भी उसके शासन में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बदस्तूर जारी हैं। 
 
शून्यकाल में ही कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने वायुसेना के लापता हुए एएन-32 विमान का मामला उठाते हुए रक्षा मंत्री से सदन में इस पर स्थिति स्पष्ट करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि विमान को लापता हुए चार दिन हो चुके हैं और लापता यात्रियों के परिजन उनकी हालत को लेकर बहुत चिंतित हैं। सरकार को सदन में बताना चाहिए कि विमान कैसे लापता हुआ और इसके पीछे कोई चूक तो नहीं थी। इस पर संसदीय कार्यमंत्री ने अनंत कुमार कहा कि सरकार, वायुसेना और रक्षा मंत्रालय लापता विमान का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खडगे ने जो मामला उठाया है, उसे वह रक्षामंत्री संज्ञान में लाएंगे।
Advertising