शीतकालीन सत्रः विधानमंडल में 27 नवंबर को विपक्ष करेगा सरकार का घेराव

punjabkesari.in Saturday, Oct 28, 2017 - 06:02 PM (IST)

पटनाः बिहार में विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बार के सत्र में गर्माहट के पूरे आसार दिख रहे हैं। कैबिनेट की बैठक में सत्र को 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक करने का फैसला लिया गया है। इस सत्र में कुल चार बैठकें होंगी जिसमें विपक्ष भिन्न मुद्दों को उठाकर सरकार का घेराव करेगा।

बिहार की राजनीति में पिछले कुछ समय से चल रही उथल-पुथल का असर सत्र में देखने को मिलेगा। विपक्ष पार्टियां लगातार राज्य सरकार पर हमला बोल रही है।

राजद कभी शराबबंदी और कभी सृजन घोटाले का मुद्दा उठाकर नीतीश सरकार पर वार करती हुई नजर आ रही है। कांग्रेस ने भी आंदोलन छेड़नी की तैयारियां कर ली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News