सीता माता के जन्म पर टिप्पणी कर बुरे फंसे यूपी के डिप्टी सीएम, दर्ज हुआ मुकदमा

Saturday, Jun 02, 2018 - 01:23 PM (IST)

सीतामढ़ीः उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा माता सीता के जन्म पर विवादित बयान देने के मामले में सुर्खियां बटोर रहें हैं। इस मामले के चलते उनके खिलाफ सीतामढ़ी जिले के कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले की सुनवाई 8 जून को होगी।

जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता ठाकुर चंदन कुमार सिंह ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सरोज कुमारी के न्यायालय में परिवाद पत्र दाखिल कर उपमुख्यमंत्री को आरोपित करार दिया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने मामले को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ज्योति कुमारी के कोर्ट में भेज दिया है।

बता दें कि उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मथुरा में हिंदी पत्रकारिता दिवस के एक कार्यक्रम में कहा था कि सीता जी का जन्म मिट्टी के बर्तन से हुआ था, यानी उस समय भी टेस्ट ट्यूब से बच्चे पैदा करने का कॉन्सेप्ट था। उपमुख्यमंत्री के इस बयान को लेकर राजनीति में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। उनके इस बयान पर भाजपा ने भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 
 

prachi

Advertising