लालू यादव ने PM मोदी के बयान का दिया करारा जवाब

Friday, Sep 22, 2017 - 06:45 PM (IST)

पटनाः बिहार में महागठबंधन के टूटने के बाद से ही राज्य की राजनीति में बगावत के सुर लगातार सुनाई देते आ रहे हैं। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव प्रधानमंत्री मोदी के बयान को लेकर उन पर करारा तंज कसा है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जो लोकसभा चुनाव के समय जनता से वादा किया था कि अगर हम देश की स्थिति को सुधार नहीं सके तो जनता मुझे बीच चौराहे पर फांसी दे दे, वह समय अब आने वाला है। इस चुनाव में जनता पीएम मोदी को चौराहे पर खड़े करके फांसी दे देगी।

लालू प्रसाद यादव ने लगातार पीएम मोदी और नीतीश सरकार पर करारा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार के होते हुए पत्रकारों को डरा धमका कर मारा जा रहा है। भाजपा सरकार बस बड़ी-बड़ी बातें करना जानती है।

सृजन घोटाले का मुद्दा उठाते हुए लालू ने मुख्यमंत्री पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए बड़े घोटालों को अंजाम दिया जा रहा है। सरकार इन सबको देखते हुए भी मूक बनी हुई है। बाढ़ का इल्ज़ाम चूहों पर लगाया जा रहा है। ज़ीरो टॉलरेंस की बातें करने वाले लोग आंखों पर पट्टी बांध कर बैठे हुए हैं।  


 

Advertising