लालू ने सीएम पर साधा निशाना, कहा- नीतीश जापान गया है, मोदी जी वाला पकौड़ा लेने

Monday, Feb 19, 2018 - 07:27 PM (IST)

पटनाः बिहार के राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में रांची की सीबीआई अदालत में पेश हुए। लालू सीबीआई के विशेष न्यायधीश शिवपाल सिंह कीू अदालत में पेश हुए। इस दौरान तमिलनाडु के 4 आरटीओ की गवाही अदालत में दर्ज करवाई गई।

लालू ने अदालत में पेश होने के उपरान्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जापान दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जापान गया है, मोदी जी वाला पकौड़ा लेने। कौन बोलता है कि वह निवेश कराएगा। वह घूमने गया है, और घूमकर आएगा। यह सब मन बहलाने के लिए जाता है, काम क्या करेगा? आप ही सोचिए जापान से निवेश करने यहां कौन आएगा?

इसके अतिरिक्त राजद अध्यक्ष ने बिहार बोर्ड के परीक्षा में बच्चा लोगों को जूते मोजा पहनने पर रोक लगा दिया है। इसके विपरीत रोक तो टीचर सबपर लगना चाहिेए, वही सब अपने मोजा में चिट-पुर्जा भरकर लाता है और बच्चों को देता है।

बता दें कि लालू अन्य आरोपियों के साथ डोरंडा कोषागार में सुनवाई के बाद दुमका कोषागार मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में पेश हुए।

 


 

Advertising