चारा घोटाला मामलाः डॉ. राणा के जरिए लालू को मिलता था पैसा

Wednesday, Nov 22, 2017 - 02:31 PM (IST)

पटनाः बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में एक नया सच सामने आया है। सीबीआई के 56वें गवाह दीपेश चांडक ने यह स्पष्ट किया है कि इस घोटाले का पैसा लालू डॉ. आरके राणा से लेते थे। 

चांडक ने मंगलवार को जांच एजेंसी के विशेष न्यायाधीश देवराज त्रिपाठी की अदालत में लालू के खिलाफ बयान दिया। उन्होंने कहा कि नेताओं को इस घोटाले के पैसे पशुपालन विभाग के तत्कालीन संयुक्त निदेशक श्याम बिहारी सिन्हा देते थे। 

चांडक ने अदालत में गवाही के दौरान बताया कि कोलकाता के ताज बंगाल होटल में केएम प्रसाद, श्याम बिहारी सिन्हा ठहरे थे। उस समय सिन्हा ने आरके राणा से कहा कि 15 करोड़ रुपए त्रिपुरारी मोहन देगा, फिर वह रुपए लालू प्रसाद को दिए जाएंगे।
 

Advertising