‘मुलायम की गृहकलेश की तरह लालू के परिवार में भी चल रहा शीत युद्ध, एक दिन होगा विस्फोट’

punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2016 - 09:27 PM (IST)

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी की तरह ही राजद प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार में भी कलह सुलग रहा है जो किसी भी दिन बाहर आ सकता है। पटना स्थित अपने आवास पर आयोजित जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत में सुशील ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी की तरह ही राजद प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार में भी कलह सुलग रही है, जो किसी भी दिन बाहर आ सकता है।
 

परंपरा को तोड़ लालू ने बोया असंतोष का बीज: मोदी
बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील ने दावा किया कि लालू प्रसाद अपने परिवार में जारी कलह को दबाने की कोशिश में लगे हुए हैं। तख्त का उत्तराधिकारी बड़े बेटे के होने की पुरानी परंपरा को स्वयं तोड़कर उन्होंने असंतोष की बीज बोया है लालू ने अपनी बडी बेटी (मीसा भारती) और बड़े पुत्र (तेज प्रताप) के बजाय अपने छोटे पुत्र तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री बनाकर अपना उत्तराधिकारी घोषित किया।


‘परिवार मे अंदर ही अंदर सुलग रही कलह’
उन्होंने लालू के परिवार के भीतर शीत युद्ध जारी रहने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि यह समाप्त नहीं होने के बजाय एक दिन यह विस्फोट होगा। सुशील ने लालू के दोनों मंत्री पुत्रों तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को अपने पिता की छाया से बाहर निकलने और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पथ पर चलने पर जोर दिया जिन्होंने बाहुबली मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल के समाजवादी पार्टी में मिलने का विरोध किया था।


जहां विरोध करना चाहिए था वहां समर्थन: सुशील
उन्होंने कहा कि उन्हें (तेजस्वी और तेजप्रताप) को इसी प्रकार से गैंगेस्टर से राजनेता बने मोहम्मद शहाबुद्दीन और एक किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी विधायक राजबल्लव यादव की पार्टी में रहने का विरोध करना चाहिए।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News