महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया बड़ा फैसला, शेल्टर होम्स में तैनात होंगे किन्नर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 01:59 PM (IST)

पटनाः बिहार के अल्पावास गृहों में महिलाओं के साथ हो रहे यौन शौषण के मामलों पर नकेल कसने के लिए बिहार सरकार ने नया फैसला लिया है। अब अल्पावास गृहों में किन्नर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। सरकार के इस फैसले से करीब 200 किन्नरों को रोजगार मिल जाएगा। 

पटना में आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अतुल प्रसाद ने इस प्रस्ताव की जानकारी दी थी। इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री नीतीश ने भी सहमति व्यक्त करते हुए आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। 

बिहार सरकार के इस फैसले पर ट्रांसजेंडर वेल्फेयर बोर्ड की सदस्य रेश्मा का कहना है कि वह इस फैसले का स्वागत करती हैं। साथ ही वह यह भी चाहती हैं कि किन्नरों की भर्ती एनजीओ के स्थान पर सरकार स्वयं करे।

गौरतलब है कि लाचार लड़कियों और महिलाओं को सुरक्षित जगह देने के मकसद से ही जिलों में अल्पावास गृह स्थापित किए गए हैं। छपरा और मुजफ्फरपुर के अल्पावास गृहों में महिलाओं के साथ हुए यौन शोषण मामले के बाद सरकार द्वारा यह अहम कदम उठाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News