केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्टः पटना को पछाड़कर कटिहार बना राज्य का सबसे साफ जिला

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 06:57 PM (IST)

पटना: केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट में बिहार के कटिहार जिले ने राजधानी पटना को पीछे छोड़ते हुए 287वां रैंक प्राप्त किया है जबकि पटना को 312वां रैंक दिया गया है। कटिहार को बिहार के साफ सुधरे शहरों में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। 

बिहार सरकार द्वारा राज्य की सफाई को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट में सरकार के सभी दावों की पोल खुल गई है। केंद्रीय सरकार द्वारा पेश की गई रिपोर्ट में राज्य का एक भी जिला देश के टॉप 250 स्वच्छ जिलों में अपना नाम दर्ज नहीं कर पाया है। 

पिछले साल पटना 262वें रैंक पर था। इससे साफ होता है कि सफाई के मामले में धीरे-धीरे पटना पिछड़ता जा रहा है। इस स्वच्छता सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश के दो शहर इंदौर और भोपाल पहले और दूसरे स्थान पर हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News