बिहार में बीएड के लिए पहली संयुक्त प्रवेश परीक्षा आज, बनाए गए 122 परीक्षा केंद्र

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 11:51 AM (IST)

पटनाः रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (कंबाइंड एंट्रेंस या सीईटी) आज होने जा रही है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इस परीक्षा की मॉनिटरिंग राजभवन करेगा।

परीक्षा में कुल 90 हजार 305 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं जिनका अटेंडेंस बायोमीट्रिक के जरिए लिया जाएगा। परीक्षा में 43 हजार 423 महिला तो 46 हजार 879 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। 

राज्यपाल सत्पाल मलिक की पहल पर नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के जरिए यह बीएड सीईटी की परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा के बाद नतीजे भी जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। इस परीक्षा के लिए राज्य में 122 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राजधानी में कुल 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News