CM नीतीश के शराबबंदी कानून में बदलाव करने के फैसले पर मांझी ने ली चुटकी, कहा- बहुत देर कर दी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 03:59 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शराबबंदी कानून में सुधार करने की घोषणा पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने करारा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने यह फैसला लेने में बहुत देर कर दी। अब इससे कोई लाभ नहीं मिलने वाला है। 

जीतन राम मांझी ने कहा कि मैंने तो पहले ही कहा था कि शराबबंदी कानून के कारण सबसे ज्यादा परेशानी गरीब और पिछड़े लोगों को झेलनी पड़ी है। कई बेकसूर गरीब लोगों को बिना किसी अपराध के जेल में डाल दिया गया। उन्होंने कहा कि अपनी गलती का एहसास करने के लिए नीतीश ने काफी देर कर दी। 

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को जदयू युवा सम्मेलन में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने शराबबंदी कानून में बदलाव करने की घोषणा की थी। इसके अतिरिक्त उन्होंने सम्मेलन में तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News