मांझी का नीतीश पर तंज, कहा- दलितों के प्रति उदार रुख राजनीतिक फायदा उठाने का उद्देश्य

punjabkesari.in Sunday, Apr 29, 2018 - 06:55 PM (IST)

पटनाः हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा(हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सीएम ने दलितों के प्रति उदार रुख आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुुुए राजनीतिक फायदा उठाने के उद्देश्य से अपनाया है। सरकार दलितों के मुद्दे पर ‘घड़ियाली आंसू’ बहा रही है।

जीतनराम मांझी ने कहा कि एससी-एसटी अधिनियम के तहत दर्ज हुए मामलों में दोषी ठहराए जाने की दर राज्य में बेहद कम है। उन्होंने कहा कि बिहार में वर्ष 2017 तक एससी-एसटी अधिनियम के तहत दर्ज 25,943 मामले लंबित थे। इनमें से सिर्फ 89 मामलों में सजा हुई जो महज 0.34 फीसदी है।

बता दें कि बिहार सरकार ने देशी शराब और ताड़ी के उत्पादन और बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े अत्यंत गरीब परिवारों के लिए ‘सतत जीविकोपार्जन योजना’ के साथ कुल 15 एजेंडों को मंजूरी दी है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का यह बयान इस योजना को मंजूरी देने के बाद आया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News